Ind vs Eng 2021 : England are in deep trouble, Mark Wood out of 3rd test | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-23 1





The third test of the 5 test match series between India vs England is to be played from 25. This match is to be played at Headingley Ground in Leeds city. But in the meantime, very bad news for England as their another fast bowler Mark Wood has been ruled out of the third match due to injury. He is the third bowler for England after Stuart Broad and Jofra Archer to be injured. Although he is still a part of this series. Now it has to be seen from which bowler he is replaced in the third test.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट 25 से खेला जाना है। ये मुकाबला लीडस् शहर के हेडिंग्ले मैदान खेला जाना है। मगर इस बीच इंग्लैंड के लिए बेहद बुरी खबर क्युकी उनका एक और तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड चोट के चलते तीसरे मैच से बाहर हो गए है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर के बाद इंग्लैंड के लिए ये तीसरे गेंदबाज़ है जो चोटिल हो गए है। हालाँकि वो अभी इस सीरीज़ का हिस्सा है। अब देखना होगा की तीसरे टेस्ट में उन्हें किस गेंदबाज़ से रेप्लस किया जाता है।

#IndvsEng2021 #EnglandTeam #MarkWood